फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उकाथू में रविवार की सुबह घर के समीप स्थित तालाब में नहाते समय लगभग 40 वर्षीय एक युवक की डूबकर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उकाथू गांव निवासी रामशंकर सिंगरौर का पुत्र संतोष कुमार अपनी पत्नी माया व पुत्र अभय प्रताप के साथ गांव के समीप स्थित तालाब में नहाने गया था। तभी नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। तभी वहां मौजूद पत्नी माया व पुत्र अभय प्रताप ने शोर मचाया। जिस पर गांव के कुछ लोग आ गये और तालाब में डूब रहे संतोष को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
Total Page Visits: 432 - Today Page Visits: 1