हरदोई के सुरसा थाना इलाके में तालाब में डूबकर 2 भाइयों समेत 3 किशोरों की डूबकर मौत हो गयी।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।मामले की जानकारी मिलते ही लेखपाल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
मामला सुरसा थाना इलाके के पचकोहरा गांव का है।यहां के रहने वाले राधेश्याम के दो पुत्र कन्हैया 14 व अनुज 9 अपने परिवार के ही गोपी 15 पुत्र आनन्द तिवारी के साथ गांव के बाहर गड्ढे जैसे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे।तीनो नहाते नहाते अचानक डूबने लगे।हालांकि वहां आसपास जो लोग मौजूद थे तो उन्होंने देखा तो सोंचा तीनों नहा रहे है लेकिन जैसे ही लगा कि तीनों डूब रहे है तो अफ़रातफ़री मच गई।
आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाते हुए दौड़कर तीनों को तालाब से बाहर निकाला।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और लोग तालाब के पास एकत्र हो गए।सूचना पाकर यूपी 100 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों को निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है वहीं गांव में भी मातम है।सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल अमरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।
तालाब में डूबकर दो सगे भाइयों समेत 3 किशोरों की मौत , मचा हड़कम्प
Total Page Visits: 1348 - Today Page Visits: 1