फतेहपुर। जिले में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों का कारोबार फल-फूल रहा है। जिसमें अंकुश लगाये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक रमेश द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने एक युवक को लगभग ढाई सौ ग्राम स्मैक व बिक्री की रकम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी एक युवक संदिग्ध हालत में आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोक कर पूछताछ व तलाशी ली तो उसके पास से लगभग ढाई सौ ग्राम स्मैक बरामद हुयी। इतना ही नहीं पुलिस ने 36470 रूपये भी जामा तलाशी में बरामद किये। पैसों की बाबत युवक ने बताया कि यह बिक्री की रकम है। शेष स्मैक वह बेंचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Total Page Visits: - Today Page Visits: 1