डोल मेला, मुहर्रम के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही::पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्र
सी आई बी इंडिया न्यूज
मो एहतशाम जाफ़र
जनपद कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक ने किया जनपदीय सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा
आज रविवार को नवागत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा जनपद के सीमावर्ती थानों / चौकियों का भ्रमण किया गया* । उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान भवनों, अभिलेखों, थाना परिसर की साफ-सफाई की बारीकी से तहकीकात किया ,व साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया । वही थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले आगामी डोल मेला के साथ ही साथ मुहर्रम के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। वही *उन्होंने मातहतों को चेताया की किसी भी कीमत पर मेला,औऱ त्योहार में लापरवाही नही बरती जाय।लोगो के बीच पुलिस का रूप मित्रवत किया जाय।अफवाह शरारती लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही किया जाय।,लापरवाही क्षम्य नही होगी।*
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना पटहेरवा, पुलिस चौकी बहादरपुर , थाना तरयासुजान, सेवरही, कुबेरस्थान थानों का भ्रमण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Total Page Visits: 3492 - Today Page Visits: 3