23 पदों के लिए 47 उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में बंद
मतों की गिनती बुधवार को की जायेगी
वोट डालने जाते अधिवक्ता मतदाता
फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। कुल 1181 मतदाताओं में 938 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान स्थल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मुस्तैद हो गया। मतदान प्रतिशत कम होने में दिन भर हुयी छिटपुट बारिश ने भी रूकावट डालने में अहम भूमिका का निर्वहन किया। मतदान प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुयी। लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ-साथ सुरक्षाबलों ने मामले को शांत करा दिया। मतों की गणना बुधवार को बार एसोसिएशन हाल व लाइब्रेरी कक्ष में सम्पन्न करायी जायेगी।
बताते चलें कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के 23 पदों के लिए कुल 47 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार सुशील मिश्रा, संतोष त्रिपाठी तथा सेवालाल सोनकर शामिल हैं। जबकि मंत्री पद पर सीधा मुकाबला जय सिंह पटेल व विजय कुमार सिंह के मध्य है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवई में सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत अवस्थी, हरिश्चन्द्र, महेन्द्र सिंह परिहार, जीत कुमार मौर्य, श्रवण कुमार शुक्ला की देखरेख में तीन बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू करायी गयी। कलेक्ट्रेट स्थित बार हाल में दो तथा लाइब्रेरी कक्ष में एक बूथ पर मतदाताओं ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। बूथों पर लम्बी लाइनें भी लगी रहीं। तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता अपना वोट डालने के लिए घण्टों इंतजार भी करते रहे। विदित रहे कि चुनाव में हमेशा की तरह दो गुट मैदान में है। इनमें आदर्श अधिवक्ता संगठन व सर्व समाज अधिवक्ता संगठन कैबिनेट ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। दोनों ही गुटों के समर्थक अधिवक्ताओं के साथ-साथ चुनाव का संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता भी मतदान को लेकर दिन भर सक्रिय रहे। सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत अवस्थी ने बताया कि 1181 मतदाताओं में 938 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मतों की गिनती बुधवार को करायी जायेगी। सदस्य कार्यकारिणी के उम्मीदवारों की गिनती का काम कलेक्ट्रेट स्थित बार हाल तथा अन्य पदाधिकारियों के मतों की गिनती लाइब्रेरी कक्ष में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी जायेगी।
रिपोर्ट – शमशाद खान,फतेहपुर