समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लें थाना प्रभारी
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौरी औरा का निरीक्षण कर जानी हकीकत
चांदपुर थाने में शिकायतें सुनते डीएम-एसपी
फतेहपुर। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पीड़ितों ने अपनी-अपनी शिकायतों से अधिकारियों को अवगत कराते हुए न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चांदपुर थाने पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। तीन शिकायतों में दो का त्वरित निस्तारण भी कर दिया। डीएम एवं एसपी ने समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण किये जाने की थाना प्रभारी को हिदायत दी। तत्पश्चात यमुना तलहटी क्षेत्र में आयी बाढ़ का जायजा लेने के लिए अधिकारी गौरी औरा गांव पहुंचे और हकीकत से रूबरू हुए। डीएम ने निर्देशित किया कि बाढ़ चौकियों पर कर्मचारी व मेडिकल टीम 24 घण्टे मुस्तैद रहे।
जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रमेश चांदपुर थाने पहुंचे और आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिरकत करते हुए आये हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में पुलिस के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी रहे। अवैध कब्जे के साथ-साथ अन्य मामलों की तीन शिकायतें पंजीकृत की गयी। जिसमें दो का डीएम एवं एसपी ने त्वरित निस्तारण कर दिया। डीएम एवं एसपी ने अपराधियों की सूची भी देखी और थानाध्यक्ष नाहर सिंह को निर्देशित किया कि महिला उत्पीड़न के साथ-साथ थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। तत्पश्चात दोनों अधिकारियों ने थाने का औचक निरीक्षण भी किया। परिसर स्थित पुराने भवन को देखकर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि निष्प्रयोज्य भवन का मूल्यांकन कराकर उसको हटवायें जिससे परिसर साफ सुथरा रहे। समाधान दिवस में शिरकत करने के पश्चात डीएम एवं एसपी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गौरी औरा पहुंचे। जहां ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने के साथ-साथ समाधान कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण में प्रधान ने बताया कि राहत सामग्री की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गयी है। डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि भ्रमण करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री तत्काल पहुंचायी जाये। उन्होने प्रधान को यह भी निर्देश दिया कि 24 घण्टे लोगों के सम्पर्क में रहें समस्या आने पर उन्हें तत्काल जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों व मेडिकल टीम को 24 घण्टे ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की हिदायत दी। इस मौके पर अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
डीएम-एसपी ने चांदपुर थाने में सुनीं समस्याएं
Total Page Visits: 544 - Today Page Visits: 1