सकरी गलियों से कूड़ा उठाने का होगा कार्य
ट्रैक्टर गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा।
फतेहपुर। नगर पालिका प्रशासन शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद गम्भीर है। गलियों में कई-कई दिनों तक न उठने वाले कूड़े के मद्देनजर अब नगर पालिका ने अटैचमेन्ट ट्रैक्टर गाड़ी की खरीद की है। शनिवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने ट्रैक्टर गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि अब सकरी गलियों से कूड़ा उठाने में कर्मचारियों को दिक्कतें नहीं आयेंगी।
नगर पालिका परिषद के परिसर में खड़े ट्रैक्टर गाड़ी को चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिससे सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु गाड़ी द्वारा कचरा उठाने का काम किया जायेगा। ट्रैक्टर गाड़ी जिसमें कूड़ा उठाने के लिए अटैचमेन्ट सिस्टम अलग से लगवाया गया है। जिससे कूड़ा छोटी गलियों में जाकर भी उठाने का कार्य किया जा सके। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद संजीदा है। उन्होने शहरवासियों का आहवान किया कि कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही फेंका जाये। गलियों में लगातार डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने में पालिका प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, दिवाकर अवस्थी, मकबूल आलम उर्फ भोले नवाब, शादाब अहमद, नूरूल हुदा, दिनेश तिवारी खलीफा, अरूण कुमार यादव, अयाज अहमद उर्फ राहत, ऐनुल आब्दीन हुमायूं, भानू पटेल, राम सिंह, दीपक कुमार डब्लू, आरिफ गुड्डा, वकील राईन के अलावा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, दिलशाद अली, मो0 हबीब, पीए गुलाब सिंह, इरफान अली, मो0 जाहिद, पंकज शुक्ला, कमल बिहारी, आरआई राजू, निशांत सिंह, केके सिंह मौजूद रहे।
ट्रैक्टर गाड़ी को अध्यक्ष प्रतिनिधि ने झण्डी दिखा किया रवाना
Total Page Visits: 527 - Today Page Visits: 1