फतेहपुर। मलवां थाने के कुरूस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर लगभग 22 वर्षीय एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आरपीएफ ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुयी है। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के थाना सरांय आकिल गांव नन्द का पुरवा निवासी बृजलाल का पुत्र अवधराज आज ट्रेन में बैठकर दिल्ली की ओर जा रहा था। बताते हैं कि ट्रेन के दरवाजे पर बैठने के कारण उसे झपकी आ गयी और कुरूस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। जानकारी होने पर कुरूस्तीकला में तैनात स्टेशन मास्टर ने दूसरी ट्रेन में घायल को बैठाकर मुख्यालय भेजा। जहां आरपीएफ ने घायलावस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है।
Total Page Visits: 2088 - Today Page Visits: 1