अवैध सीएनजी बसों का संचालन बंद कराने की मांग
जहानाबाद-फतेहपुर। जहानाबाद वाया घाटमपुर संचालित होने वाली टेंपो विक्रम चालको एवं मालिकों ने लिखित शिकायती पत्र विधायक एवं राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी को देकर बताया कि जहानाबाद से घाटमपुर तक लगभग 60 टेंपो विक्रम का संचालन परमिट के आधार पर किया जाता है। इसी मार्ग पर कुछ महीनों से लगभग 18 से 20 सीएनजी बसों का संचालन प्रारंभ हो गया है। जबकि उक्त मार्ग पर केवल 6 सीएनजी बसों के संचालन हेतु परमिट है। शेष बिना परमिट के संचालित की जा रही है। सीएनजी बसों के संचालन हेतु जहानाबाद से वाया साढ गोपालपुर, रमईपुर होते हुए नौबस्ता तक जनता के अथक प्रयास के बाद आठ सीएनजी बसों का संचालन उक्त मार्ग पर करवाया गया था। बाहर की बसों को भी रोक कर जहानाबाद से घाटमपुर संचालन करवाया जा रहा है। जिसके चलते लगभग आधा सैकड़ा से अधिक विक्रम चालकों के सामने परिवार के जीविकोपार्जन हेतु जटिल समस्या आ खड़ी हुई है और वह भुखमरी की कगार पर जा पहुंचे। विक्रम चालकों के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए श्री जैकी ने कहा कि शीघ्र ही जांच करवा कर अवैध रूप से संचालित की जा रही सीएनजी बसों का संचालन बंद करवाया जाएगा। साढ मार्ग पर अधिक बसों का संचालन करवाया जाएगा।
टैम्पो संचालकों ने राज्यमंत्री को सौंपा शिकायती पत्र
Total Page Visits: 1873 - Today Page Visits: 1