लाभार्थियों को उचित परामर्श देकर शंकाएं व भ्रांतियां की जा सकती हैं दूर-सीएमओ
कार्यशाला में मंचासीन अतिथि।
फतेहपुर। पॉथ इण्टरनेशनल नई दिल्ली के सहयोग से नेहरू युवा संगठन टीसी द्वारा संचालित प्रोजेक्टिंग हेल्थ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत टीकाकरण आच्छादन में वृद्धि विषयक कार्यशाला का आयोजन एक होटल में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 उमाकांत पाण्डेय ने शिरकत की।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि सेवाप्रदाताओं का व्यवहार व परामर्श लाभार्थियों को उचित ढंग से दिया जाये तो निश्चित ही लाभार्थी की तमाम शंकायें, भ्रांतियां, कुरीतियां व अवरोध दूर होगें। साथ ही लाभार्थी स्वयं बच्चे के टीकाकरण के प्रति संवेदित होगें। जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। पॉथ नई दिल्ली के निदेशक सत्यव्रत राउत्रे ने कहा कि जनपद के ऐरायां एवं हथगांम विकास खण्ड में परियोजना अवधि में नेहरू युवा संगठन के सहयोग से समुदाय आधारित वीडियो निर्माण एवं आशाओं के सहयोग वीडियो प्रदर्शन से समुदाय एवं सेवा प्रदाताओं के व्यवहार में परिवर्तन कर व्याप्त भ्रांतियों एवं अवरोधों को दूर कर टीकाकरण आच्छादन में वृद्धि की है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि कई तरह के नवाचारी कार्यक्रम अति पिछडे जनपद में चलाने की आवश्यकता है। जिससे हम स्वास्थ्य के विभिन्न सूचकांकों में वृद्धि कर मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी ला सकते हैं। पॉथ संयुक्त राज्य अमेरिका की अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी जेसिका ने बताया कि टीकाकरण के प्रति ऐसी भ्रांतियां विश्व के अनेक देशों में देखने को मिली हैं। इसका मुख्य कारण समाज में जागरूकता की कमी और समाज पुरानी रूढ़ियों से जकड़े होने के कारण स्वेच्छा से लोग स्वास्थ्य की सेवाऐं लेने से कतराते हैं। पॉथ के सुदीप महापात्रा ने संस्था के बारे में बताया कि पॉथ का लक्ष्य विश्व के पिछडे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराकर बच्चों में हाने वाली जानलेवा बीमारियों से मां एवं बच्चों को बचाना है। कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 इश्तेयाक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक लालचन्द्र गौतम, डीसीपीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन धीरेन्द्र वर्मा, चिकित्साधीक्षक खागा डॉ0 रामप्रताप कुश्वाहा ने प्रोजेक्टिंग हेल्थ प्रोजेक्ट द्वारा संचालित की गई गतिविधियों की प्रशसां करते हुए कहा कि यदि उक्त प्रोजेक्ट पूरे जनपद में संचालित किया जाये तो टीकाकरण के आच्छादन को बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजक संस्था नेहरू युवा संगठन टीसी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू ने कहा कि विकास खण्ड़ ऐरायां एवं हथगाम में समुदाय आधारित टीकाकरण जागरूकता वीडियो के माध्यम से समाज में टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियां एवं दुष्प्रभाव को काफी हद तक दूर करने में सफलता हासिल की है। कार्यशाला में संतोष कुमार तिवारी, किशन मेहरोत्रा, राममूरत पाण्डेय, अनीस, रमेश चन्द्र, रंजना तिवारी, अफरोज जहां ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के आयोजन में राम कृष्ण, जितेन्द्र कुमार, कामता सिंह, तीरथ पाल, रहमान, गोपाल आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
टीकाकरण आच्छादन में वृद्धि विषयक कार्यशाला में दी अहम जानकारियां
Total Page Visits: 1712 - Today Page Visits: 1