फतेहपुर। जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेलपर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने जिला कारागार का निरीक्षण किया और कैदियों को फल बांटतें हुए पौधरोपण भी किया। जिला अपराध निरोधक कमेटी ने जेल अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां भर्ती सभी बीमार कैदियों को फल वितरित किया। साथ ही नागपंचमी को यादगार बनाने के लिए बगीचे व लाइन में पौधे रोपित किये। समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कारागार में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। साफ सफाई व्यवस्था बेहतर पायी गयी। निरीक्षण में समिति भी पूरी तरह से सन्तुष्ट रही। पौधरोपण कार्यक्रम में जेल के समस्त स्टाप ने पूरा सहयोग किया। इस मौके पर जेलर आलोक शुक्ला, डिप्टी जेलर बृजेश पाण्डेय, अंजनी कुमार, अरूण कुमार, हृदयेश श्रीवास्तव, प्रमोद विक्रम, अमित गुप्ता, निर्भय गुप्ता आदि रहे।
जेल पर्यवेक्षक ने कारागार में रोपित किये पौधे
Total Page Visits: 1627 - Today Page Visits: 1