आजमगढ़। आज दिनांक 14 सितम्बर 2019 दिन-शनिवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में ‘हिन्दी दिवस‘ का समारोह मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में बच्चों की उपस्थिति के उपरांत सभी शिक्षकों ने बच्चों को सुप्रभात बोलकर अभिवादन किया। वहीं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राआें ने लघु-नाटिका के माध्यम से भारतीय संस्कृति और भाषाओं के महत्व को बताया तथा इस अवसर पर हिन्दी भाषा की लोकप्रियता पर प्रकाश डाला। सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने जहाँ कवि सम्मेलन से लोगों को आकृष्ट किया वहीं जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने ‘वक्तृत्व कला प्रतियोगिता‘ के अंतर्गत प्रतिभाग किया और ‘युवाओं की समाज में भूमिका‘ और ‘क्रीडा के महत्व‘ विषय पर अपनी मौखिक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बताया कि 14 सितम्बर 1949 को ‘हिन्दी भाषा‘ को मातृभाषा का गौरव होने का दर्जा दिया गया इसके साथ ही उन्होनें हिन्दी भाषा की महत्ता के साथ-साथ सभी भाषाओं का सम्मान करने की प्रेरणा दी। इसी क्रम में उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह ने अपना वक्तव्य दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
जी.डी.ग्लोबल स्कूल में ‘हिन्दी दिवस‘ का शानदार आयोजन …..
Total Page Visits: - Today Page Visits: