आज़मगढ 23 जून — जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल मेंं लगभग एक दर्जन नवजात शिशुओं 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभ्भारम्भ किया गया।
उन्होने बताया कि 24 जून से 28 जून तक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी/आशा आदि द्वारा डोर टू डोर 0-5 वर्ष तक के बच्चां को पोलिया की खुराक पिलाई जायेगी। 0-5 वर्ष तक के 6,57,466 बच्चों को पोलियां की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
उन्होने सभी सीएचसी/पीएसचसी के प्रभारियों से कहा कि किसी भी दशा में बूथ समय से पहले बन्द नहीं होना चाहिए तथा जो क्षेत्र ज्यादा संवेदनशील हैं जहॉं लोग बच्चों को कम दवा पिला रहे हैं। उन पर विशेष ध्यान दें। पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो जनमानस की स्वास्थ्य सुरक्षा और देश के विकास से जुड़ा है। यह कार्यक्रम किसी एक विभाग का न होकर पूरे देशवासियों का कार्यक्रम है।
उन्होने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में 2402 बूथ बनाये गये है, घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1187 टीमें, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर जाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियां रोधी दवा पिलाने हेतु 28 ट्रांजिट टीम, ईट भट्ठो से लेकर घुमंतु जाति को पोलियों रोधी दवा पिलाने हेतु 32 मोबाइल टीम लगाई गयी है। कुल लक्षित घरों की संख्या 6,85,644, कुल ट्रान्जिट बुथ की संख्या 118, कुल ईट भट्ठों की संख्या 555 तथा कुल नोमेड्स घरों की संख्या 38 है। इसी के साथ ही 4804 वैक्सीनेटर, 2402 मोबलाइजर, 356 सुपरवाईजर तथा 92 डाक्टर लगाये गये है।
उन्होने बताया कि 0-5 वर्ष तक के 6,57,466 बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष 3,55,315 बच्चों को पोलिया रोधी दवा पिलाई गयी जो लगभगत 54.01 प्रतिशत है। यह पिछले पल्स पोलियों अभियान से लगभग 1.10 प्रतिशत अधिक है।
तरवां में 48.10 प्रतिशत, मेंहनगर में 49.41 प्रतिशत तथा मुबारकपुर में 50.00 प्रतिशत 0-5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलायी गयी। खराब प्रदर्शन होने पर सीएमओ ने सम्बन्धित ब्लाकों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्टीकरण का निर्देश दिए। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि 0-5 वर्ष तक के बच्चे जो पोलियो रोधी दवा पिलाने से छूटे है उन्हे 5 दिन के अन्दर पोलियो रोधी दवा पिलाना सुनिश्चित करे। इसी के साथ ही ब्लाक आजमगढ़ शहर में 74.00 प्रतिशत तथा ठेकमा में 62.60 तथा मुहम्मदपुर में 57.80 प्रतिशत 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियां की खुराक पिलाई गयी। जो काफी अच्छा प्रर्दशन रहा।
डिप्टी सीएमओ डा0 संजय द्वारा आजमगढ़ शहर तथा तहबरपुर के बूथों का निरीक्षण किया गया तथा इसी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस मौके पर सीएमओ डा0 एके मिश्र, सीएमएस डा0 अमिता अग्रवाल, एसीएमओ डा0 संजय, डा0 वाईके राय, डा0 यूबी चौहान, डा0 नीरज शर्मा, डा0 पटेल डा0 गणेश नायर एसएमओ/डब्लूएचओ, प्रवेश मिश्रा यूनीसेफ, पूनम शुक्ला यूएनडीपी, मनीष तिवारी, उपस्थित रहे।