कुशीनगर। जिले के मोतीचक विकास खंड अन्तर्गत मथौली बाजार में स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के परिसर में जल निकासी न होने की दशा में सैकड़ो बोरी खाद नुकसान होने के कगार पर है। बतादें कि इस समस्या को दूर करने के लिए सचिव ने कई बार विभाग व जनप्रतिनियों को अवगत कराया था लेकिन किसी ने जल निकासी की समस्या को ठीक करने का जहमत नही उठाया।
ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारीश से मथौली बाजार स्थित किसान सेवा सहकारी समिति परिसर में जल जमाव हो गया गया है क्योंकि बरसात के पानी का निकलने का कोई नाला नही है जिससे हर साल बारीश होने से समिति परिसर में जल जमाव हो जाता है जिससे किसानों को खाद बीज लेने में परेसानी होती रहती है। सचिव रामसागर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में 750 बोरी यूरिया व 200 बोरी एनपी की खाद समिति में मौजूद है जबकि जलजमाव एवं नमी होने के कारण खाद पिघल रही है जिससे कुछ खाद की बोरिया नष्ट हो गयी है। ऐसे में किसानो के लिए खाद की किल्लत पड़ सकती है। उन्होने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए मैने कई बार विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चूंका हू लेकिन किसी ने इस समस्या के प्रति रूचि नही रखा जिससे आये दिन बारीश होने के कारण समिति परिसर में जल जमाव हो जाता है।
रिपोर्ट- मोहित कुमार यादव
Total Page Visits: 3375 - Today Page Visits: 1