सड़कां का डामर बहा, गड्ढों में फंस रहा जनजीवन
पम्पिंग सेटों के जरिये निकाला जा रहा पानी
गली में जलभराव का दृश्य एवं पानी निकालता पम्पिंग सेट।
फतेहपुर। चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर सहित ग्रामीण इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से जहां धान सहित दलहन व तिलहन की फसलें चौपट हो गयी हैं वहीं जगह-जगह जलभराव होने से सड़कों का डामर भी बारिश लील गयी है। प्रशासनिक स्तर पर जलभराव वाले इलाकों से पानी निकासी के लिए जनरेटर लगवाकर पम्पों के माध्यम से व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार की सुबह से हुयी बारिश दोपहर में तो थम गयी लेकिन उसके कहर के निशान अर्थात जगह-जगह जलभराव अव्यवस्थाओं को चीख-चीख कर बयां कर रहा है। बारिश ने नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग के दावों की पोल खोल दी है।
बताते चलें कि चालू हफ्ते के बुधवार से लगातार हो रही बारिश से गड्ढायुक्त सड़कें तालाब में परिवर्तित हो गयी हैं। शहर के कई मार्गों पर पड़ा डामर भी बरसात में बह गया है। शहर के प्रमुख मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे तालाब में तब्दील हो चुके हैं। आने-जाने वालों को इन गड्ढों की थाह न मिलने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। मूसलाधार बारिश के चलते कलेक्ट्रेट, विकास भवन सभागार सहित सरकारी कार्यालयों के बाहर जहां पानी जमा हो गया है वहीं इन सरकारी भवनों की छतें भी टपक रही हैं। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान बरसाती पानी के चलते दीवारों पर सीलन के मद्देनजर महत्वपूर्ण अभिलेखों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश भी दिये थे। शनिवार को सुबह से शुरू हुयी बारिश पूर्वान्ह ग्यारह बजे से थम तो गयी है लेकिन पिछले दिनों की बारिश के चलते अभी भी जलभराव का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। जलभराव वाले इलाकों में आम लोगों को राहत देने के लिए नगर पालिका परिषद ने जनरेटर लगाकर पम्पों के माध्यम से पानी को खींचने का इंतजाम किया है। बारिश के अलावा नगर पालिका परिषद द्वारा नाला निर्माण के लिए शहर के चार स्थानों पर खोदी गयी मिट्टी लोगों के लिए बवाले जान बनी हुयी है। खोदी गयी मिट्टी का तत्काल उठान न कराने से बरसात में यह मिट्टी बहकर सड़कों पर फैल गयी है। जिससे जगह-जगह कीचड़ हो जाने से लोग फिसलकर गिर भी रहे हैं। दोपहर से बंद हुयी बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है क्योंकि लगातार हुयी बारिश से लोग ऊब चुके थे।
जलभराव रूपी कहर के रूप में दिख रहे बारिश के निशान
Total Page Visits: 642 - Today Page Visits: 1