अलीगढ़ के इगलास में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुरसान रोड पर भीमा राजा की बगीची में रालोद का कार्यकर्ता सम्मलेन हुआ.सम्मेलन में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रालोद ने हमेशा किसानो, गरीबों, मजदूरों की लड़ाई लड़ी है. बिना स्वार्थ की राजनीति करते हैं, यह बुरा समय है एकजुट हो जाओ, संगठित हो जाओ और घर घर जाकर लोगों को समझाओ तभी नैय्या पार लगेगी. उन्होंने कहा कि जो रूठे हैं उन्हें मनाओ, पुराने लोगों को पार्टी से जोड़ो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.जयंत चौधरी ने लोगों से कहा कि यदि हमसे गलतियां हुई हैं तो पुरानी गलतियों को माफ़ करो. पिछले दो चुनाव हरा दिए इस बार इगलास विधानसभा जिता दो. उन्होंने सीएम योगी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ, फरेब , षड्यंत्र इनके हथियार हैं, ये आपको भड़काएंगे, बहकायेंगे इनके बहकावे में मत आना, किसानो और गरीब विरोधी इस सरकार को हराकर जवाब दे देना. जनसभा में मथुरा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह, गेंदालाल चौधरी, रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, रामरस पोनियां, जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी चौ रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे.
जयंत चौधरी ने कुछ ऐसा कहा की पब्लिक हुई सन्न
Total Page Visits: - Today Page Visits: