अयोध्या जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव सत्यभान सिंह जनवादी व जिलाध्यक्ष नीरज द्विवेदी सहित कई अन्य पदाधिकारियों को जिला प्रशासन ने नजरबंद कर दिया।वही राज्यपाल के आगमन पर जनवादी नौजवान सभा ने ज्ञापन देने की घोषणा की थी।प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सत्यभान सिंह के आवास वजीरगंज में नजरबंद सभी पदाधिकारी कर दिया।वही आपको बात दे कि बेरोजगारी, महिला सुरक्षा व पत्रकारों पर हो रहे हमले जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज राज्यपाल से मिलने पर अड़े हुए थे।सभी पदाधिकारियों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।वही सत्यभान सिंह के घर सीओ सिटी को जनवादी नौजवान सभा के नेताओं ने ज्ञापन दिया। इस मौके पर जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह ने कहा कि हम लोगों ने बिजली के दामों में बढोत्तरी, शिक्षा में गुणवत्ता व प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मिलकर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया।
Total Page Visits: - Today Page Visits: