सुल्तानपुर :- आज दिनाँक 5/11/2019 को 35वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस दौड़ के साथ आरंभ हुआ जिसमें कादीपुर ब्लाक के बच्चों ने दौड़ में अपना दबदबा कायम रखा 100 मीटर बालक संवर्ग दौड़ में जय किशन उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरेमिश्रान कादीपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा आरिफ उच्च प्राथमिक विद्यालय कटसारी ने 400 मीटर दौड़ बालक संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही खुशी उच्च प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर नोनरा प्रथम कादीपुर ने 600 मीटर बालिका संवर्ग दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा तथा खेल अपने द्रुत गति से आगे बढ़ता रहा और एक से एक परिणाम आते रहे इस अवसर पर कादीपुर के शिक्षकों ने प्रतियोगिताओं में बच्चों प्रतिभाग कराने में पूर्ण सहयोग दिया इस अवसर पर विवेक कुमार यादव,देवी प्रसाद पाल,अनिल कुमार यादव,चंद्रपाल राजभर,दिवाकर यादव,बाबूराम विश्वकर्मा,प्रतिमा यादव,रामकेवल वर्मा,प्रदीप सिंह,सुभाष मौर्य,संदीप सिंह,मुकेश वर्मा, डा.सुरेश चंद्रपाल,पीयूष कुमार,मधुकर पटेल,विनोद तनवीर अहमद,राकेश प्रजापति,सुनीता वर्मा,शैलेंद्र सिंह,वेद प्रकाश मिश्र,वीरेंद्र कुमार आदि सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहकर अपना पूर्ण योगदान प्रदान किये।
Total Page Visits: 2215 - Today Page Visits: 2