पडरौना, कुशीनगर । उदित नारायण डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर छात्र भूख हड़ताल अनशन पर थे। जो कि भूख हड़ताल बीगत सातवें दिन से लगातार चल रहा था। जिससे भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को बीमारी का शिकार बनना पड़ा है। जिसमें अब तक दो छात्रों की हालात नाजुक होने से सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था ।
बता दें कि आज तबीयत गंभीर होने के चलते सदर अस्पताल दोनों छात्रों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है ।
बताते चलें कि आज बीते सातवें दिन कॉलेज प्रशासन व जिला प्रशासन की मौजूदगी में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को लिखित विज्ञप्ति की अनुसार आश्वासन व भरोसा दिलाया गया कि आप की मांगों को हम जल्द से जल्द पूरी कराने की कोशिश करेंगे ।
इस सिलसिले में एसडीएम पडरौना रामकेश यादव ने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाल कराने के चलते छात्रों ने जो प्रदर्शन किए थे और जो उनकी मांगे हैं उसको हम अपनी तरफ से पूरी जिम्मेदारी के साथ सफल कराने का काम करेंगे। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को डिग्री कॉलेज के प्राचार्य व एसडीएम पडरौना ने अपने हाथो जूस पिलाकर आश्वासन दिया कि हम आपकी मांगों को पुनः पूरी करने की कोशिश करेंगे। इस बीच छात्र संघ के अध्यक्ष व महामंत्री सहित कालेज के पूरे छात्र मौजूद रहे।
इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य अध्यापक व पडरौना एसड़ीएम रामकेश यादव, इनके अलावा सीओ० सदर पडरौना नीतेश प्रताप सिंह , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निखिलेश कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
Total Page Visits: - Today Page Visits: