एक ऐसा क़त्ल जिसे सुनकर शायद आपके भी होश उड़ जायेंगे l जी हाँ चंद रुपये की छाछ की एक थैली ना देने पर चार दबंगो ने एक दूधिया को इतनी मार लगाईं की वो मौत के काल में समां गया l और इतना ही नहीं दबंगो ने लाश को ईख के खेत में फेंक दिया l हालाँकि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लाश को बरामद कर लिया है l जबकि तीन आरोपी अभी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है l
-ईख खेत में पड़ी ये लाश बुनियाद अली बुजुर्ग की है l जो पिछले कई सालो से डोर टू डोर जाकर दूध बेचने का काम करता था l इसी दौरान सात लोग एक जगह मैदान में बैठे हुए थे l दूध बेचकर अपने घर की और जा रहे बुनियाद अली को शमीम नाम के मुख्य आरोपी ने दूध से बना छाछ मुफ्त में मांगने को कहा बुनियाद अली के मना करने पर सभी सातो लोगो ने बुनियाद को लाठी डाँडो ईंट पथ्थरो से हाथ बांधकर इतनी पिटाई कर डाली की बुनियाद ने मोके पर ही दम तोड़ दिया l सातो दबंगो ने लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से ईख के खेत में फेंक डाला ताकि किसी को इन पर शक ना हो l
दरअसल दबंगई के बल पर दबंग किस्म के 7 आरोपियों बैंकट हॉल के पास बैठकर शराब पी रहे थे l की इसी दौरान वहाँ से होकर गुजर रहे दूधिया बुनियाद अली से जबरन छाछ (मठ्ठा ) मांगने लगे इंकार करने पर सातो ने हाथ पैर बांधकर पीट पीटकर हत्या कर डाली जिसे लेकर मृतक के परिजन रात भर अपने भाई की तलाश में थाने पर डेरा डाले रहे तब जाकर दस घंटे बीत जाने के बाद चार आरोपी शमीम आरिफ हजरू अकील को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l जबकि तीन पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है l पुलिस ने चार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशान देही पर लाश को खोज कर पीएम के लिए भेज दिया है l ये पूरा मामला बिजनौर के नूरपुर इलाके के नाईपुरा खेड़ी का है l
Total Page Visits: - Today Page Visits: