छत से गिरकर मजदूर की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शान्तीनगर में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर लगभग 40 वर्षीय मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के चाचीखेड़ा गांव निवासी राम सजीवन का पुत्र रमाकांत शहर क्षेत्र के शान्तीनगर निवासी रामजी के नये घर के निर्माण कार्य में पिछले एक पखवारे से लगा हुआ था। बताते हैं कि बीती रात अचानक वह छत से नीचे गिर पड़ा। मकान मालिक व परिजन उसे लेकर तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय आये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
Total Page Visits: 4409 - Today Page Visits: 2