कुशीनगर :- आपको बताते चले कि कुशीनगर जनपद के सीओ सर्किल तमकुहीराज के क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने सर्किल के छठ घाटों का निरीक्षण किया सर्ब प्रथम उन्होंने सेवरही थाना क्षेत्र के शिवा घाट,उसके बाद तरयासुजान थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सलेमगढ़ टोला सियरहा के ऐतिहासिक घाट पर पहुँच, कर घाट के साथ वहा आने वाले सम्पर्क मार्गो के बिषय में लोगो से जानकारियां लिया।और मातहतों को घाट पर आने वाली छठ व्रती महिलाओं व आम जनमानस को सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सबको हिदायत दी। *निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल ओमप्रकाश, समाजिक कार्यकर्ता राजकुमार साह मौजूद रहे।
Total Page Visits: 4684 - Today Page Visits: 2