शहर के अति व्यस्ततम रहने वाले चौक बाजार में बंद दुकानों का दृश्य
फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये जनता कर्फ्यू का जिले के व्यापारियों ने भी पूर्ण समर्थन किया और अपने-अपने प्रतिष्ठानों को पूरे दिन के लिए बंद रखा। जिससे चौक समेत अन्य प्रमुख बाजार में स्थित दुकानों के शटरों में ताले पड़े दिखाई दिये और मार्ग पूरी तरह से सूने पड़े रहे। सुबह के समय कुछ दुकानदारों ने दुकाने खोलने का प्रयास भी किया तो जिला प्रशासन ने उन दुकानों के शटर भी गिरवा दिये। इतना ही नहीं जिला प्रशासन की ओर से सुबह ही एनाउंसमेन्ट करवा दिया गया कि कृपया अपने-अपने प्रतिष्ठान न खोले। कोरोना वायरस को हराने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन करें। जिसके बाद लोगों ने स्वयं ही अपने शटर डाउन करके जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। जिससे जरूरत का सामान लेने वालों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
चौक समेत सभी प्रमुख बाजार रहे बंद
Total Page Visits: - Today Page Visits: