फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत हथगाम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की दो मोटरसाइकिलों समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार हथगाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक नीरज कुमार कुशवाहा अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर मो0 गौस पुत्र बहजुद्दीन व जफर अली पुत्र मोहब्बत अली निवासी रायपुर मुआरी थाना हथगाम को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की है।
Total Page Visits: - Today Page Visits: