बारह लाख रूपये कीमत के जेवरात व रत्न बरामद
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी एवं पीछे खड़े पकड़े गये चोर
फतेहपुर। जिले में ताबड़तोड़ नकबजनी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए जहां सरगना सहित तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनकी निशादेही पर बारह लाख रूपये से अधिक मूल्य की चोरी के जेवरात व रत्न बरामद करने में भी सफलता हासिल की है। गिरोह के दो सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस अधीक्षक रमेश ने गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार से नवाजा है।
पुलिस अधीक्षक रमेश ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए चोरी की घटनाओं के खुलासे की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में ताबड़तोड़ चोरी व नकबजनी की हो रही घटनाओं को रोकने व खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा के पर्यवेक्षण में स्पेशल टीम व कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने भिटौरा पक्का तालाब रोड मजार के बगल से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 67000 रूपये नकद, सोने चांदी के जेवरात, सूटकेस, चोरी की टीवी, मोबाइल व बड़ी संख्या में रत्न बरामद किये हैं। उन्होने पकड़े गये चोरों के नाम मुशर्रफ पुत्र किफायत अली निवासी निबहारा थाना कोतवाली, विनोद पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी असोथर तथा राजा पुत्र जमील निवासी लालगंज सर्राफा मण्डी रायबरेली बताया। एसपी ने बताया कि टीम में स्पेशल टीम प्रभारी अनूप कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर कोतवाली विजय कुमार राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीन दयाल सिंह, जेल चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, आबूनगर चौकी प्रभारी महेन्द्र कुमार वर्मा, बाकरगंज चौकी प्रभारी विपिन कुमार यादव, स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबिल राजेश सिंह, कांस्टेबिल मो0 जावेद, विपिन कुमार मिश्रा, रविशंकर दुबे व जेल चौकी के सिपाही सत्यम तिवारी शामिल रहे। एसपी ने बताया कि पकड़े गये चोरों ने शहर की आठ चोरियों पीएसी गेट के सामने गंगानगर, भिखारीपुर रामनगर, दक्षिणी गौतमनगर, गोपालनगर जेल रोड, न्यू सर्वोदय नगर चांदमारी रोड, महिला डिग्री कालेज हास्टल, सीमेन्ट ब्रिक प्लांट चौफेरवा व नई कालोनी अहमदगंज की चोरियों को स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये चोरों का संगठित गिरोह है। जो जनपद व आसपास के जिलों में नकबजनी व अन्य तरह की चोरियों को अंजाम देता है। पकड़े गये मुशर्रफ ने बताया कि उसके गैंग में आरिफ निवासी रायबरेली व मो0 अहमद उर्फ भूरा भी शामिल हैं। सभी लोग मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी में मिले गहनों को विनोद व राजा के माध्यम से गलाकर उसका रूप परिवर्तित कर बेंच देते हैं। एसपी ने बताया कि पांच लाख रूपये कीमत के सोने के जेवरात, पचास हजार रूपये कीमत की चांदी के गहने, 66700 रूपये नकद, दो टीवी, नौ मोबाइल सेट, चार कलाई घड़ी, दो सूटकेस, 75 अदद अलग-अलग तरह के नग कीमत लगभग पांच लाख रूपये, एक तमंचा, एक लोहे की राड व एक हाण्डा शाइन बाइक बरामद की गयी है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव, पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा भी मौजूद रहे।
चोरी की आठ घटनाओं का खुलासा कर तीन को दबोचा
Total Page Visits: 1324 - Today Page Visits: 2