सीमेन्ट एजेन्सी का फीता काटकर उद्घाटन करते चेयरमैन प्रतिनिधि व शहरकाजी।
फतेहपुर। शनिवार को नवीन मार्केट पथरकटा चौराहा स्थित बिरला सम्राट की अधिकृत एजेंसी मुमताज अली एंड सन्स ट्रेडर्स का मुख्य अतिथि शहर काजी अब्दुल्लाह शहीदुल इस्लाम व नगर पालिका चेयरमैन प्रतिंनिधि हाजी रजा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रोपाइटर मुमताज अली ने बताया कि बिरला कंपनी की ओरिजनल सीमेंट के साथ साथ प्रतिष्ठान में भवन निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सभी तरह की अन्य सामग्रियां जैसे मोरंग, गिट्टी, सरिया, बालू, ईंट, चूना आदि वस्तुएं वाजिब दाम के साथ थोक एव फुटकर में उपलब्ध है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, सभासद मो. अयाज राहत, विनय तिवारीं, दीपक कुमार डब्लू, मो इमरान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Total Page Visits: 1324 - Today Page Visits: 1