फतेहपुर। जिले के चालकों के लिए खुशखबरी सामने आयी है। काइनेटिक ई.रिक्शा चालकों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। यह ई.रिक्शा अब शहर क्षेत्र के विद्यार्थी चौराहा स्थित न्यू महेश मोटर्स में आसानी से मिलेगा। आकर्षक फाइनेंस एवं एक्सचेंज आफर भी कम्पनी द्वारा दिया जा रहा है। कम्पनी के अधिकारियों ने इस ई.रिक्शा की खूबियां भी सार्वजनिक की हैं।
शहर के विद्यार्थी चौराहा स्थित न्यू महेश मोटर्स में भारत की विश्वसनीय कम्पनी काइनेटिक ग्रीन गुणे द्वारा निर्मित काइनेटिक सुपर डीएक्स की लाचिंग कम्पनी के अधिकारियों ने की। कम्पनी के एरिया सर्विस मैनेजर सुनील वर्माए एरिया सेल्स मैनेजर प्रशांत गिरि एवं न्यू महेश मोटर्स के प्रोपराइटर महेश मौर्या ने उपस्थित ग्राहकों को रिक्शे की खूबियों से अवगत कराया। बताया गया कि इस रिक्शे में एक से बढ़कर एक खूबियां हैं। अभी तक की सबसे शक्तिशाली बीएलडीसी मोटरए कन्ट्रोलरए कन्वर्टर साथ में पूरी स्टील बाडीए मजबूत रियर गार्डए आरामदायक सीटए ज्यादा जगहए सबसे चौड़ी गाड़ीए मोबाइल चार्जरए स्टैण्डए म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं रिक्शे में दी गयी हैं। आने वाले फरवरी महीने तक बैटरी चलित ई.साइकिल के दो माडल 18 इंच व 24 इंच भी लांच की जायेगी। जो एक घण्टे के चार्ज में 30.40 किमी चलेगी। साथ ही अप्रैल महीने तक काइनेटिक स्मार्ट जो दो घण्टे के चार्ज में 80 किमी चलने वाली ई.आटो भी उपलब्ध होगी। प्रोपराइटर ने बताया कि ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनेंस एवं एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध है। इस गाड़ी को मार्केट में लाने का मकसद सिर्फ एक ही है ज्यादा चलाओए ज्यादा कमाओ और ज्यादा बचाओ।
चालकों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा काइनेटिक ई.रिक्शा
Total Page Visits: 535 - Today Page Visits: 1