आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रहे विंध्य नगर डिपो में गंभीरपुर थाना के पास पीएसी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि गोरख पुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के बघेला निवासी मूलचंद यादव पुत्र संभल यादव आजमगढ़ जिले में 20 वाहिनी पीएससी में पीएससी का जवान था। शुक्रवार को वह सुबह 9:00 बजे नौसड से आजमगढ़ के लिए गोरखपुर आजमगढ़ वाराणसी वाया विंध्य नगर डिपो पर सवार हुआ। जिसमें वह पिछली सीट पर बैठा था और परिचालक को 500 की नोट दिया परिचालक ने ₹125 का टिकट बना कर ₹375 वापस किया।उक्त व्यक्ति पिछली सीट से उठकर कब बीच वाली सीट पर आ गया, परिचालक को पता नहीं चला। जब आजमगढ़ से वाराणसी के लिए पुनः बस चली तब परिचालक ने सभी सवारियों के टिकट काटने के बाद सवारियों का मिलान करने लगा तो एक सवारी ज्यादा दिखी। परिचालक ने देखा कि वह बीच वाली सीट पर लेटा था । परिचालक ने जब उस को जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं जगा। पानी के छींटे मारने के बावजूद उस पर कोई असर नहीं पड़ा तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के कहने पर थाना गंभीरपुर गेट के सामने बस रोककर विजय प्रकाश सिंह को घटना से अवगत कराया ।
थानाध्यक्ष ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया । थानाध्यक्ष ने उसके परिजनों व पीएसी के अधिकारियों को अवगत कराया अधिकारियों व पत्नी के मुताबिक वह शराब का सेवन ज्यादा करता था। सूचना मिलने पर सूचना मिलने पर पीएससी के प्रभारी शिविर पाल घनश्याम, सूबेदार मेजर संतोष कुमार यादव ,सहायक सेनानायक केशव सिंह यादव मौके पर पहुंचे और परिचालक रमेश चंद निवासी परिहार, थाना किशनी, जिला मैनपुरी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Total Page Visits: - Today Page Visits: