बिजनौर सहकारी बैंक ने ग्रमीण क्षेत्र के लोगो की सुविधा के लिए एक मोबाइल ATM वैन की शुरआत की है इस वेन से किसी भी बैंक का ATM कार्ड लगाकर केश निकाला जा सकता है अब आपको किसी बैंक के ए टी एम में जाने की ज़रूरत नही खुद वेन आपके क्षेत्र में पहुंचेगी।
दरअसल ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए जिला सहकारी बैंक ने एक नई पहल की है बैंक ने एक वैन में ए टी एम को लगाया जिसमे हर समय केश उपलब्ध रहेगा । अब तक ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को ए टी एम से पैसा निकालने बैंक जाना पड़ता था । इस वैन के आने से अब लोगो को खासकर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को अब कंही नही जाना पड़ेगा यह ए टी एम केश वेन खुद आपके पास पहुंचेगी और आप सुविधा अनुसार कैश निकाल सकते है।
Total Page Visits: 3409 - Today Page Visits: 1