कुशीनगर :- सुकरौली विकासखंड के ग्राम सभा महुअवा में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे सुकरौली मंडल अध्यक्ष बाबू नंदन सिंह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय नाथ कुमार के नेतृत्व में किया गया ।चौपाल में ग्रामसभा के लोगों ने अपने ग्राम सभा की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। जिसको विधायक ने तत्काल कराने का आश्वासन दिया ,आपको बतादें ग्राम सभा में वाटर हेड 6 महीने से बनकर तैयार है जिसकी सप्लाई मुंडेरा, बैरिया, धनहा, आदि गांव में की जानी है लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं होने से इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से किया। बिजली की समस्या, नाली की समस्या आदि। समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया ,वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयनाथ कुमार ने ग्राम सभा के अधूरे विकास कार्यों को लेकर विधायक को प्रस्ताव दिया। जिसको विधायक ने त्वरित कराने का आश्वासन दिया, क्षेत्रीय विधायक में लोगों की आवाज को सुनते हुए उनको अपनी सरकार की तरफ से समस्त योजनाओं को लाभ देने की बात का है उन्होंने बताया कि ग्राम सभा महुअवा 54 लाख की 7 सड़के पास कराया गया है जो त्वरित ही बनकर तैयार हो जाएंगे ।अधूरे पड़े कार्यों को विधायक ने संबंधित अधिकारियों से फोन कर अति शीघ्र कराने को कहा इस मौके पर ग्राम सभा के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे क्षेत्रीय नेता गण मौजूद रहे इस मौके पर अविनाश सिंह, सुमंत सिंह, ब्रह्मा सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश सिंह, बाबू नंदन सिंह समस्त ग्राम ग्रामवासी मौजूद रहे ।
ग्राम सभा महुअवा में चौपाल का आयोजन किया गया
Total Page Visits: 1016 - Today Page Visits: 1