फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह के आदेशानुसार वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जनपद में संचालित अस्थायी गौशालाओं में संरक्षित गोवंश में संक्रमण व अन्य संचारी बीमारियों के फैलने की आशंका को लेकर जनपद की समस्त गौशालाओं का नियमित अनुश्रवण किये जाने की आवश्यकता है। पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार जनपद में कार्यरत/क्रियाशील अस्थाई गौशालाओं में व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण एवं आने वाली समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगें। जिसके नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी होंगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से उक्त व्यवस्थाओं के किये जा रहे निरीक्षण नियमित पर्यवेक्षण जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के माध्यम से करायेगें। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र की गौशालाओं की व्यवस्था का सघन निरीक्षण कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेगें।
गौशालाओं का निरीक्षण कर समस्याओं को हल करें अधिकारी
Total Page Visits: 1797 - Today Page Visits: 1