एल टी नें लगाया प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप
गोरखपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया के प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ नवीन चन्द्र ने अपने ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनीष चौरसिया पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।उन्होंने जिलाधिकारी गोरखपुर को एक शिकायत पत्र देकर अपने उपर हो रहे मानसिक उत्पीड़न के लिए प्रभारी पर उचित कार्यवाही करने की मांग की ।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लैब में मानक के अनुरूप सुबिधा उपलब्ध न कराने ,मरीजों के जांच हेतु समय से जनरेटर न चलाना, उल्टा मरीजो को उकसा कर लैब के कर्मचारियों से गाली गलौज ,मारपीट,नियम विरुद्ध लैब के कर्मचारियों एवम मरीजों की गोपनीयता जानने के लिए दूषित मानसिक से केवल लैब एवम कुछ चुनिंदा स्थानों पर कैमरा लगवाया गया।उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसे दूषित मानसिकता एवम तानाशाह अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो आत्मदाह करने पर विवश होंगे।
Total Page Visits: 1470 - Today Page Visits: 1