गगहा थाना प्रभारी ने दूसरे दिन भी किया वृक्षारोपण…
गोरखपुर । गगहा थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज फिर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान करता है ! हर आदमी को अपने घर के आस-पास वृक्ष जरूर लगाने चाहिए ! जिससे शुद्ध वायु मिलती है और पर्यावरण की दृष्टि से वृक्ष लगाना जरूरी हो गया है , क्योंकि वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड अधिक हो गया है । वृक्ष ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है। इससे पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने पाती है। दूसरे दिन थाना प्रभारी ने कटहल, आम का वृक्ष लगवाया और कहाकि सभी को फलदार वृक्ष लगवाना चाहिए ।इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ! एस आई, कुवँर गोरव सिंह व योगेश यादव,सरोज मिश्रा,प्रधान यादव,कांस्टेबल दिपु कुवँर,रामबहादुर,हरिवंश,महिला आरक्षी , नेहा पाण्डेय,रूबीना,पुष्पा,व आदि थाना स्टाफ मौजूद रहे ।
Total Page Visits: 1051 - Today Page Visits: 1