गैस भरते समय मारुति वैन में आग लगने से जलकर खाक
– चिंगारी से पड़ोसी के घर की लाखों की संपत्ति भी स्वाहा
फतेहपुर। मारुति वैन कार में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चिंगारी पड़ोसी घर में पहुंच गई। जिससे उसका छप्पर और गृहस्थी धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। तब तक मारुति वैन जलकर खाक हो गई। वहीं पड़ोसी के घर के 60 हजार नगद व अन्य गृहस्थी सहित लाखों की संपत्ति जल गई।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी नगर के मोहल्ला महरहा रोड में एक गेस्ट हाउस के निकट चोखेलाल का मकान है। जिसमें इंदल कुमार किराए में रहता है। गुरुवार की देर रात को मकान के पास ही एक युवक अपनी मारुति वैन गाड़ी में गैस भरा था तभी अचानक वैन में आग लग गई और धू धू कर जलने लगी। आग की चिंगारी इंदल के घर के छप्पर में भी पहुंच गई। जिससे छप्पर जलने लगा और पूरे मकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची काफी घंटों मशक्कत के बाद आग में काबू पाया जा सका। तब तक मारुति वैन गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं इंदल के 60 हजार रुपए नगद तथा अन्य सामान सहित लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अवैध ढंग से गैस भरने वाले युवक की पहचान की जा रही है। पीड़ित इंदल ने पुलिस में तहरीर दे दी है।