एजेन्सी मालिक ने शिकायतकर्ताओं को पीटा
फतेहपुर। गैस घटतौली की शिकायत लखनऊ इंडियन आयल कार्पोरेशन एरिया मैनेजर से करने की खुन्नस में गुरूवार की रात ललिता गैस एजेन्सी मालिक ने अपने पुत्र व भतीजों के साथ मिलकर दो लोगों की लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आयी महिला को भी हमलावरों ने पीट दिया। गम्भीर रूप से घायल एक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने गैस एजेन्सी मालिक समेत पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के अमरजई मुहल्ला निवासी राम औतार मौर्या के 29 वर्षीय पुत्र ज्ञान बाबू उर्फ बच्चा व भोले त्रिवेदी पुत्र रमेश त्रिवेदी ने दो दिन पूर्व गैस घटतौली किये जाने की शिकायत लखनऊ इंडियन आयल कार्पोरेशन के एरिया मैनेजर से की थी। जिस पर गैस एजेन्सी मालिक सुरेश को एरिया मैनेजर ने फटकार लगायी थी। इसी खुन्नस को लेकर रात लगभग साढ़े नौ बजे गैस एजेन्सी मालिक अपने पुत्र गोलू व भतीजे सोनू, छोटू, बिरजू पुत्रगण मुन्ना के साथ मिलकर ज्ञान बाबू उर्फ बच्चा एवं भोले त्रिवेदी की लाठी-डण्डों से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच शोर-शराबा सुनकर ज्ञान बाबू की पत्नी पार्वती आयी तो उसे भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया। गम्भीर रूप से घायल ज्ञान बाबू को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायल की ओर से गैस एजेन्सी मालिक समेत पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
गैस घटतौली की शिकायत करना उपभोक्ता को पकड़ा महंगा
Total Page Visits: 521 - Today Page Visits: 1