पुलिस कर्मी के साथ खड़ी महिला अंकिता उर्फ छोटी
फतेहपुर। औरेया जनपद के थाना अजीतमल के ग्राम जगन्नाथपुर की रहने वाली एक महिला लगभग बीस दिन पूर्व लापता हो गयी थी। जिसको बाकरगंज चौकी पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला को अपने पास सकुशल पाकर पति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने पुलिस की जमकर प्रशंसा की।
बताते चलें कि औरेया जनपद के थाना अजीतमल के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी मान सिंह की 28 वर्षीय पत्नी अंकिता उर्फ छोटी बीते 02 मार्च को घर से लापता हो गयी थी। पति ने अजीतमल थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस लगातार महिला की तलाश कर रही थी। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। रविवार को बाकरगंज चौकी प्रभारी अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी को सूचना मिली कि शान्तीनगर मुहल्ले में एक महिला मौजूद है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चौकी ले आयी। पूछताछ में महिला ने औरेया जनपद के थाना अजीतमल के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी बताया। इस पर पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क किया। परिजन तत्काल बाकरगंज चौकी पहुंचे और महिला को सकुशल अपने बीच पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद दिया। पुलिस ने महिला को पति के सुपुर्द कर दिया है।
गुमशुदा महिला को सकुशल किया बरामद
Total Page Visits: 1981 - Today Page Visits: 1