आगरा । फतेहाबाद के गांव गुबरौठ के किसानों ने सैकड़ों की तादाद में आवारा गायों को एकत्रित कर तहसील कार्यालय में पहुंचाया । किसानों ने बताया रात और दिन मेहनत से खेती को सीचने के बाद आवारा गायों द्वारा एक ही रात में खेती को नष्ट कर दिया गया। जिस की रोकथाम के लिए किसानों द्वारा लाखों रुपए की फेंसिंग तक कराई गई बावजूद इसके गायों का आतंक नहीं रुका है । वहीं किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया गौशाला के नाम पर लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी फतेहाबाद क्षेत्र में एक भी ऐसी गौशाला नहीं है जिस में आवारा गायों को पहुंचाया जा सके । वहीं किसानों ने अपनी मांगे पूरी ना होने तक गायों को तहसील कार्यालय से बाहर निकालने को मना कर दिया !
Total Page Visits: 1613 - Today Page Visits: 1