डीएम को सौंपी 62 हजार की दो चेकें
डीएम को चेक सौंपते गायत्री व अपराध निरोधक समिति के लोग
फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किये गये लाक डाउन में लोगों को सहायता पहुंचाये जाने के लिए तमाम लोग सामने आ रहे हैं। मंगलवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट व जिला अपराध निरोधक समिति ने क्रमशः 51 व 11 हजार रूपये की चेकें जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने दोनों संगठनों का आभार जताते हुए इस कार्य में लोगां से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
गायत्री परिवार ट्रस्ट के डा0 आरपी दीक्षित व जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव व जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां कोरोना वायरस से बचाव हेतु सहायता के तौर पर 51 व 11 हजार रूपये की चेकें जिलाधिकारी को सौंपी। जिलाधिकारी को चेक देते हुए दोनों संगठनों के लोगों का कहना रहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना है। लाक डाउन का सभी को पालन करना चाहिए। लोगों की सहायता व दवाओं सहित उपकरणों की खरीददारी के लिए सरकार की की सहायता करनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी दोनों संगठनों के लोगां का आभार जताया। इस मौके पर गायत्री परिवार के सरयू प्रसाद, गिरधारी लाल गुप्ता, माया पाण्डेय एडवोकेट, लक्ष्मी सिंह, शैलेन्द्र शरन सिम्पल आदि मौजूद रहे।
गायत्री परिवार व अपराध निरोधक समिति ने दिया दान
Total Page Visits: 1392 - Today Page Visits: 2