फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत बाकरगंज पुलिस ने अवैध तमंचा, गांजा व मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के बाकरगंज चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छोटू उर्फ सलमान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी बकेवर सरांय हाल पता ओखरा कुंवरपुर मलवां को एक 315 बोर तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, एक किलो छह सौ ग्राम गांजा व एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Total Page Visits: - Today Page Visits: