महाराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर में जब किसान गन्ना काटने गए तो खेत में देखा कि एक लाश पड़ी हुई है जो काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना महराजगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नुमान के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया नुमान के पिता ने लोअर और अंडरवियर से नुमान के होने की पुष्टि की नुमान की मौत की खबर सुनते परिवार का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ है।थाना रौनापार के सोन बुजुर्ग का रहने वाला नुमान अहमद पुत्र बेलाल अहमद का उसके घर से दिनांक 6 फरवरी 2020 की रात अपरहण कर लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला इस संबंध में परिजनों ने रौनापार थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
Total Page Visits: 761 - Today Page Visits: 1