फतेहपुर। विकास खण्ड भिटौरा के अन्तर्गत तारापुर वीसापुर की राशन दुकान के चयन के लिए 31 जुलाई को बैठक आहूत की गयी है। इस कोटे से जुड़े आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने बैठक में उत्पात की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी से निर्धारित तिथि को पन्द्रह दिन आगे बढ़ाने व बैठक के दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस के जवान तैनात किये जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में गांव के बबलू, राकेश कुमार, श्याम नारायण, गोपीचन्द्र, गंगा सागर, रामदास आदि ने बताया कि कोटा चयन के लिए चालू माह की बीस व छब्बीस तारीख को सभाएं आयोजित की जा चुकी हैं। लेकिन इन तिथियों में कोटेदार द्वारा दूसरे क्षेत्र के बाशिन्दों को लेकर जाने पर विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसके चलते बैठक बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त कर दी गयी थी। अब 31 जुलाई को पुनः बैठक आहूत की गयी है। इस बैठक में भी कोटेदार दूसरे क्षेत्र के लोगों को लाने की तैयारी में है। इसलिए निर्धारित 31 जुलाई की बैठक को पन्द्रह दिन के लिए आगे बढ़ा दिया जाये। यह भी मांग की गयी कि दूसरे क्षेत्र के बाशिन्दों को प्रस्ताव से बाहर करने के लिए कोटे से जुड़े लोगों के राशन कार्ड के आधार पर गोपनीय मतदान कराये जाने का आदेश पारित किया जाये।