सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने के निर्देश
बैठक में भाग लेते सपाई
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ-साथ प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक वारदातों के विरोध में नौ अगस्त को प्रस्तावित जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की गयी। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने को कहा गया। वक्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताया।
शनिवार को शादीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में नौ अगस्त को राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन पर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि नहर कालोनी प्रांगण में एक दिवसीय धरना आयोजित किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि मोदी व योग सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम हैं। देश में सामूहिक भीड़ द्वारा वर्ग विशेष के लोगों को मारपीट कर मौत के घाट उतारने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुयी है। इस दिशा में सरकार मौन साधे हुए है। प्रदेश में बलात्कार, साजिशन हत्याओं से प्रदेशवासी दहल उठे हैं। उन्नाव प्रकरण इसका जीता जागता उदाहरण है। वक्ताओं ने कहा कि बलात्कार के आरोपी विधायक को सरकार का पूरा संरक्षण हासिल है। वक्ताओं ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट ने न्याय न किया होता तो पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाना नामुमकिन था। वक्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ बदले की भावना से दर्ज कराये जा रहे फर्जी मुकदमों पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए योगी सरकार को दोषी ठहराया। बैठक को पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, वलीउल्ला, चौधरी मंजर यार, महेन्द्र बहादुर बच्चा, दलजीत निषाद, रीता प्रजापति, केतकी यादव ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव मोईन खां ने किया। इस मौके पर हाजी रजा, हाजी रफी, वंदना राकेश शुक्ला, जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह, वीरेन्द्र यादव, अमरदीप सिंह पप्पू, राजू साहू, तरन्नुम परवीन, यासिर सफीर, ज्योति यादव, राजू कुर्मी आदि मौजूद रहे।
केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सपा नौ को धरना देगी
Total Page Visits: - Today Page Visits: