लंच पैकेट वितरित करते भाजपाई
फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में गरीब परिवारों के बीच लगभग 1000 लंच पैकेट पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बटवाये। साथ ही कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि अपने अगल-बगल कोई भी गरीब परिवार रहता हो तो वह भूखा ना सोने पाये। उसकी पूरी चिंता पार्टी के कार्यकर्ताओं को करनी है। साथ में उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी कार्यकर्ताओं द्वारा सूचित किया जाएगा कि गरीब परिवार रहता है वहां पर भोजन की व्यवस्था तुरंत कराई जाएगी। आज भोजन वितरण कराने वालों में नगर अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह फौजी, राम प्रकाश गुप्ता, रितेश गुप्ता, रघुवीर सिंह लोधी, योगेंद्र सिंह, उदय लोधी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Total Page Visits: - Today Page Visits: