केन्द्रीय मंत्री का पुतला दहन करते युवा कांग्रेसी
फतेहपुर। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार द्वारा उत्तर भारतीयों को बिना पढ़े लिखे बताये जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने शहर के विद्यार्थी चौराहे पर जिलाध्यक्ष राजन तिवारी के नेतृत्व में उनका पुतला आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन करते हुए कांग्रेसियों ने अपमानजनक बयान देने पर केन्द्रीय मंत्री से इस्तीफे की मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री से अपील की कि ऐसे केन्द्रीय मंत्री को तत्काल मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किया जाये।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजन तिवारी की अगुवई में युवा विद्यार्थी चौराहे पर एकत्र हुए और उत्तर भारतीयों को अशिक्षित बताने वाले केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार का पुतला आग के हवाले कर दिया। प्रदेश महासचिव मोहसिन खान ने कहा कि मोदी जी देश को बांट रहे हैं और उनके मंत्री प्रदेशों को बांटने का काम कर रहे हैं। जिससे देश के हालात खराब हो रहे हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ने गंगवार को मंत्री पद से नहीं हटाया तो सड़कों पर प्रदर्शन किया जायेगा। जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने बताया कि कल (आज) ग्यारह बजे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली मूल्यों में वृद्धि सहित तमाम मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। इस मौके पर गगन प्रताप सिंह, नवनीत तिवारी, मनीष पटेल, हंसराज, हुसैन रिजवी, अकबर, बबलू कालिया, अरूण जायसवाल, हर्षराज सिंह चंदेल, कमल दुबे, शिवम सिंह, विनीत मौर्य, सरवर, बबलू आदि मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री गंगवार का युवा कांग्रेस ने पुतला फूंका
Total Page Visits: 801 - Today Page Visits: 1