केन्द्रीय कार्यकारिणी के लिए चिकित्सकों ने डाले वोट
फतेहपुर। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी के गठन हेतु सोमवार को जिले में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी। जिसमें चुनाव अधिकारियों की देखरेख में जिले की सभी पीएचसी एवं सीएचसी के चिकित्सकों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद कर दिया।
सोमवार को जनपद के चुनाव अधिकारी डा0 पवन कुमार निरंजन व चुनाव रिटर्निंग अधिकारी डा0 अनूप कुमार की देख-रेख में जिला चिकित्सालय के महिला सीएमएस कार्यालय में मतदान प्रक्रिया शुरू करायी गयी। मतदान देने के लिए चिकित्सक अस्पताल पहुंचते रहे। सभी ने अपने मनपसंदीदा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद कर दिया। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मतपेटिकाएं केन्द्रीय कार्यालय पहुंचेगी। जहां मतों की गिनती होने के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डा0 सुरेश कुमार व सचिव डा0 जेपी शर्मा के अलावा स्थानीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।