डीएम व एसपी के साथ नपाध्यक्ष व मारवाड़ी युवा मंच ने किया प्लास्टिक मुक्त थैला का वितरण
मो एहतशाम जाफ़र
सी आई बी इंडिया न्यूज
जनपद कुशीनगर
कुशीनगर।पड़रौना नगर के सुभासचौक पर जिलाधिकारी अनिल सिंह पुलिस अधीक्षक विनोद मिश्रा हियुवा गोरखपुर लखनऊ कानपुर मण्ड़ल प्रभारी व नगरसेवक विनय जायसवाल व राजु जायसवाल डॉ अरुण गौतम प्रदीप चहाडिया संजय मारोदियाराजेश अग्रवाल संदीप अग्रवाल विक्रम अग्रवाल अजय सर्राफ के द्वारा प्लास्टिक मुक्त थैले का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सबको प्लास्टीक थैला का बहिष्कार करना होगा।प्लास्टिक जलजनित बीमारियों का कारण बनती है।मनमानी फेके जा रहे प्लास्टिक जो नालियों की जाम करती है,जाम नाली व गन्दगी से पैदा होने वाले सूक्ष्म कीटाणु जीवन के लिए घातक साबित हो रहे है।इस लिए प्लास्टिक थैला का उपयोग न कर प्लास्टिक मुक्त थैला का प्रयोग करें।
आज प्लास्टिक का प्रादुर्भाव है कि जलजनित बीमारी वायरल फीवर के चपेट में लोग आ रहे है।डीएम ने दुकानदारों को हिदायत दिया है कि दुकान पर प्लास्टिक थैला पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।
Total Page Visits: 1641 - Today Page Visits: 1