कुशीनगर के लाल निखिल शर्मा ने नेट जेआरएफ क्वालीफाई कर के कुशीनगर का नाम किया रोशन
*2019 का अंतिम दिन खुशियों का सौगात लेकर आया है।*
आपको बताते चलें कि कुशीनगर जनपद का आज वर्ष का अंतिम दिन भी दुदही के लिए खुशियों का सौगात लेकर आया है।दिसंबर मास में नगर पंचायत की घोषणा और रेल रोड के निर्माण शुरू होने की दोहरी खुशी अभी थमी नहीं थी कि दुदही के लाल निखिल शर्मा ने नेट जेआरएफ क्वालीफाई करके दुदही का मान बढाने का काम किया है।इस खुशी के अवसर पर निखिल शर्मा के बड़े पिताजी नागेंद्र शर्मा ने जैसे यह जानकारी दुदही गौरव सम्मान समिति के संयोजक मनोज कुंदन को दिया, समिति के सदस्यों ने मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मनोज कुंदन ने कहा कि दुदही गौरव सम्मान समिति ऐसी प्रतिभाओं के निर्माण मे माता पिता के योगदान को सम्मानित करता है।और गांधी जी के पुण्यतिथि पर दुदही गौरव सम्मान समारोह मे निखिल शर्मा के माता पिता को सम्मानित किया जाएगा।निखिल के बड़े पिता नागेंद्र शर्मा बताते हैंं कि दुदही हाईस्कूल से ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले निखिल शुरू सू ही केवल पढाई पर ध्यान देते थे और हमेशा अपनी कक्षा मे मेधावी रहे हैं।
इस अवसर पर. मीडिया प्रभारी सुनील यशराज, पुष्पेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज शर्मा, मैनुद्दीन, विनय शर्मा, ब्रजकिशोर मौजूद रहे
Total Page Visits: 1690 - Today Page Visits: 1