जहानाबाद-फतेहपुर। लघुशंका के लिए गये युवक का अचानक पैर फिसल जाने से गहरे कुएं में गिर गया। परिजनों एवं मोहल्लेवालों ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। डॉक्टरों ने सीएचसी से कानपुर रिफर किया है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला मियां टोला निवासी ताहा पुत्र आफताब 18 वर्ष सोमवार की देर रात अपने घर जा रहा था। रास्ते में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप उसे लघुशंका महसूस हुयी। जिस पर वह मुगल मार्ग हाईवे किनारे जंगल की ओर जाने लगा तभी रास्ते में एक सपाट कुएं में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरा। जिससे उसे गंभीर चोटे आई। मोहल्ले वालों एवं परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले गए। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ताहा की हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रिफर किया है।
Total Page Visits: 977 - Today Page Visits: 2