बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने अपनी गन्ना भुगतान व रुके भुगतान पर ब्याज की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। बिजनौर में हजारों की तादात में किसानों ने कलेक्ट्रेट में रात में धरना दिया है । किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है ।
बिजनौर कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों ने अपना कब्जा जमा लिया है कल भाकियू के हजारों कार्यकर्ता ओ ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर 17 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव जिला प्रशासन के सामने रखा था उसके बावजूद वार्ता विफल हो गयी तो जिले के किसानों ने कलक्ट्रेट में रात गुजारी है और तंबू गाड़ दिए है किसानों का कहना है कि उनकी बकाया भुगतान,बिजली की बढ़ी कीमत,सहित एक देश एक कानून की मांगों सहित कई मानगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है अगर जल्द हो उनकीमांग पूरी नही हुई तो आगामी 21 तारीख को जिले में बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसमें सरकारों की चूल हिला दी जाएगी ।
Total Page Visits: 706 - Today Page Visits: 1