आजमगढ़ 14 जून 2019– आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ आयुक्त श्रीमती कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मऊ के कलेक्ट्रेट सभगार में मण्डलीय समीक्षा बैठक की गई।
आयुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान एसके मिश्र अधि0 अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ का सफाई कर्मियों की निविदा निकालने में बिलम्ब के लिए चेतावनी के लिए निर्देश दिए।
आयुक्त द्वारा ईओ नगर पंचायत दोहरीघाट श्रीमती रीचा सिंह को शौचालय निर्माण की निविदा फाइनल होने के बावजुद भी निर्माण कार्य फरवरी/मार्च 2019 में प्रारम्भ न करने के कारण स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
आयुक्त द्वारा श्रवण कुमार त्रिपाठी फूड सेफ्टी अधिकारी मऊ को अवैध स्लाटर हाउस से बिक्री होने तथा विभागीय शासनादेश की जानकारी न होने के कारण चेतावनी के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा फैजुल हक अंसारी जे0ई0 स्वास्थ्य विभाग मऊ पीएचसी के निर्माण कार्य की गलत प्रगति रिपोर्ट भेजने के कारण कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु जिन ग्राम पंचायतों द्वारा धनराशि नही दी जा रही है उसके सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिए।
आयुक्त के निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त प्रशसन धर्मेन्द्र सिंह द्वारा आजमगढ़ के मण्डलीय/जनपदीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के गुलाब यादव परिचारक, संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय महेन्द्र नाथ यादव वैयक्तिक सहायक, श्रीमती साफिया वरिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला कृषि अधिकारी आजमगढ़ खुर्शीद अहमद खान प्रधान सहायक, महेन्द्र नाथ यादव वरिष्ठ सहायक, राजेश कुमार तिवारी वरिष्ठ सहायक, सहायक नियंत्रक बाटमाप आजमगढ़ आदित्य कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक, जितेन्द्र कुमार आंशुलिपिक, कार्यालय क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय आजमगढ़ के अनुपम किशोर िंसह अनुदेशक, अक्षैबर राम वरिष्ठ सहायक, श्रीमती गुलाबी देवी वरिष्ठ सहायक, लालजी वरिष्ठ सहायक, अशोक कुमार विरिष्ठ सहायक, संजय कुमार गीरि कनिष्ठ लिपिक, रजनीकांत प्रजापति कनिष्ठ लिपिक, पीयुष कुमार पाण्डेय चपरासी, अयोध्या प्रसाद चौकीदार, कार्यलय उप निदेशक मत्स्य आजमगढ़ मण्डल के श्रीमती हुमानोमानी वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। जिस पर अपर आयुक्त प्रशसन धर्मेन्द्र सिंह ने सम्बन्घित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने तथा स्पस्टीकरण प्राप्त करने के विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए।
Total Page Visits: 5097 - Today Page Visits: 1